चेहरे की नसो में दर्द क्या कहलाता है?
चेहरे की नसो में दर्द का नाम ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया है।
Trigeminal neuralgia का दर्द कैसा रहता है? trigeminal neuralgia का दर्द बहुत ही भयानक और असहनीय होता है. कभी बिजली जैसा दर्द, तो कभी चुरी चुभो रहा हो ..इस जैसा…कई प्रकार है.
इसके कई कारण होते हैं । सबसे आम कारण ट्राइजेमिनल तंत्रिका को संकुचित करने वाली रक्त वाहिका है ।
शुरू में इस बीमारी को ठीक करने के लिए दवाइयां दी जाती है..जैसे की Tegretol, Mazetol या Carbamazepine.
दर्द का वजह नस का कम्प्रेशन होता है. यह MVD surgery से ठीक हो सकता है.
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया क्यों होता है?
चेहरे का दर्द ट्राइजेमिनल तंत्रिका के संपीड़न के कारण होता है । चेहरे की नस को Trigeminal Nerve नाम से जाना जाता है. इस तंत्रिका के तीन भाग होते हैं, जो चेहरे के ऊपरी, मध्य और निचले हिस्से को सप्लाई करते हैं.
चेहरे में दर्द , एक दुर्लभ nerve का विकार है। यह चेहरे के गंभीर दर्द का कारण बनता है.
गाल में दर्द या जबड़ा में दर्द ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के कारण भी हो सकता है। Neuralgia याने नस में दर्द होना. इसी लिए इस नस के दर्द के बीमारी को {चेहरे की नसो में दर्द) trigeminal neuralgia बोलते हैं.
चेहरे की नसो में दर्द (trigeminal neuralgia) का इलाज क्या है?
चेहरे की नसो में दर्द का इलाज, पहले दवाई से की जाति है। अगर दर्द कम नहीं हुआ तो एमवीडी (MVD) सर्जरी कर सकते हैं। यह ऑपरेशन न्यूरोसर्जन करते हैं.
ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का दर्द कैसा होता है?
रोगी को तेज बिजली की तरह का झटका लगता है जैसे आंख, गाल, मसूड़े या जबड़े में बिजली का दर्द ।
क्या यह कान के दर्द के रूप में भी उपस्थित हो सकता है?
हां। TN भी कान में दर्द पैदा कर सकता है; लेकिन यह ग्लोसोफेरींजल न्यूराल्जिया से भी जुड़ा हो सकता है।
यदि आप ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो कृपया इस वीडियो पर क्लिक करें ।
Dr. जयदेव पंचवाघ न्यूरोसर्जन हैं । वह पुणे में एमवीडी सेंटर के निदेशक (डाइरेक्टर) हैं ।
उनका अनुभव बहुत विशाल है । उन्होंने अब तक 1850 से अधिक MVD सर्जरी की हैं.
अगर आप इसका इलाज के बारे जानना चाहते हैं, तो यह विडियो आपको उपयुक्त होगा…